Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल:चौकी प्रभारी विवेक सिंह एवं चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान यातायात के तहत लोगो को किया जागरूक

Spread the love

समीर सिद्दीकी (औरंगजेब) जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अन्तर्गत शनिवार को चौकी प्रभारियों द्वारा सावन पर्व के सुरक्षा दृष्टिगत सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।और सभी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का गाड़ी के कागजात,नंबर प्लेट,सीट बेल्ट आदि समस्त महत्वपूर्ण चीजे चेक की गई।और चार पहिया वाहनों का गाड़ी की डिग्गी वगैरह भी चेक की गई।शिवधाम इटहियां में चल रहे सावन के मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।और साथ ही साथ शराब पीकर गाड़ी न चलाने का भी निर्देश दिया गया।क्युकी “सावधानी हटी दुर्घटना घटी”कोई आपका घर पर इंतेज़ार कर रहा है।तमाम स्लोगन से परिपूर्ण लोगो को जागरूक भी किया गया।और लोगो को हेलमेट लगाकर चलने के लिए अपील भी की गई।चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि लगभग दर्जनों भर गाड़ियों का चालान किया गया है।जिसमें चैकिंग के दौरान गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं मिला।और गाड़ी इंसुरेंस भी वैद्यता सम्पत्ति मिलने पर गाड़ियों का चालान किया गया।चौकी प्रभारी मनीष पटेल में बताया कि लोगो को हेलमेट पहनने एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु लोगो को हेलमेट पहनाकर जागरूक भी किया गया।और शराब पीकर गाड़ी न चलाने का अनुरोध भी किया गया।वाहन चेकिंग के तहत चौकी प्रभारी बहूंआर विवेक कुमार सिंह,चौकी प्रभारी मनीष पटेल,कांस्टेबल अंकित कुमार यादव,कांस्टेबल सतीश चन्द्र आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon