Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सरयू नदी में डूबने से राहुल श्रीवास्तव की मौत

Spread the love

रिपोर्ट- अजीत मिश्रा


संत कबीर नगर का लाल अयोध्या में तोड़ा दम


संत कबीर नगर । जनपद के थाना दुधारा क्षेत्र ग्राम पीठिया निवासी राहुल श्रीवास्तव(३२ वर्ष) अपने साथियों के साथ अवध धाम में सरयू स्नान करने गए थे।
क्या पता था उनके परिजनों को की तीर्थाटन गया बच्चा अब वापस लौट कर नहीं आएगा, घटना 2 तारीख दिन में लगभग 11:00 बजे राहुल श्रीवास्तव अपने मित्रों के साथ सरयू में स्नान कर रहे थे, ज्यों ही स्नान करते समय पहली डुबकी लगाए वापस लौटकर नहीं आए जिससे वहां पर उनके साथी गण काफी समय बाहर न निकलने पर हल्ला व शोर मचाए घाट पर लोगो घबराहट होने लगा तुरंत गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई बहुत खोजबीन किए 2 तारीख में मृत शरीर खोजबीन में नहीं प्राप्त हुआ। घरवालों को सूचना मिली आनन-फानन में मां पत्नी अपने बच्चों के साथ रोते बिलखते अयोध्या उक्त घाट पर पहुंचे परंतु गोताखोर असफल रहे मृत शरीर को प्राप्त ना कर सके । 3 तारीख को लगभग दिन में 12:00 बजे अयोध्या शमशान घाट पर गोताखोरों के द्वारा पाया गया जैसे ही परिजनों को सूचना मिली मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर परिवार जनों के समक्ष राहुल श्रीवास्तव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए शाम 5:00 लगभग शव परिजन प्राप्त कर अयोध्या में ही दाह संस्कार कर दिए।
राहुल श्रीवास्तव बहुत ही ईमानदार एवं व्यावहारिक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, अपने परिवार जनों में चार बहनों में सबसे छोटे इकलौते पुत्र थे , पिता का साया पहले ही उठ चुका था। परिवार को एक ही इनका सहारा था अब वह भी चला गया । माता शिवरात्रि (65 वर्ष) पत्नी सुषमा (२९ वर्ष) व दो बच्चियां आस्था (6 वर्ष)तान्या (4 वर्ष) को पीछे छोड़कर चल दिए, घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon