Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाघ सुरक्षा माह कर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनिया घाट रेंज के इको अवेयरनेस सेंटर पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया

Spread the love


गोष्ठी में पर्यटन रोजगार में लगे हुए विभिन्न गांवों के गाइड एंव जिप्सी संचालकों , ग्राम प्रधान , ग्रामीण , शिक्षक एंव श्री कृपा राम जन जागृति विद्यालय अगैय्या के छात्र छात्राओ एंव शिक्षकों में प्रतिभाग किया किया ।


बहराइच।गोष्ठी में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विश्व प्रकृति निधि श्री दबीर हसन ने सभी जिप्सी गाइडों एंव ग्रमीणों को बाघ सुरक्षा माह के बारे में बताया कि इस समय शीत काल मे गन्ना कटाई का सीजन चल रहा है एंव बाघों का प्रजनन काल चल रहा है ऐसे समय में बाघों /तेंदुओं के गन्ने के खेतों में प्रवास के दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावना बनी रहती है इस सीजन में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है अतः सभी गांवों के निवासियों से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एंव घटनाओ को कम करने में सहयोग प्रदान करें।
क्षेत्रीय वनाधिकारी कतरनिया घाट श्री रामकुमार प्रतिभागियों को को बताया कि इस वन्यजीव प्रभाग में कई दुर्लभ प्रजातियों के प्रवास है और उन सभी के संरक्षण का दायित्व वन विभाग के अलावा सभी अन्य विभागों एंव ग्रामीणों का भी है वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु तत्पर है बाघ सुरक्षा माह 1 से 31 दिसंबर तक के अंतर्गत विभिन्न गांवों एंव विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में किये जायेंगे।
गोष्ठी में कृपा राम जन जागृति विद्यालय के प्रबंधक श्री मनोज गुप्ता , ग्राम प्रधान बाजपुर बनकटी , गीता प्रसाद , वन दरोगा श्री अनिल कुमार , वन दरोगा श्री राधेश्याम समेत जिप्सी ड्राइवर , नेचर गाइड , स्कूल के शिक्षकों एंव अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon