समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज जनपद महाराजगंज के निचलौल के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद गण को एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने शपथ ग्रहण करवाया।इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के कर्मठ शिल नेता शिवनाथ मद्धेशिया सहित सभी जीते हुए सभासद गण का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।यह शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम निचलौल में स्थित शगुन मैरिज हाल में रखा गया था।जिसमें काफी भीड़ की साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत लोगो में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे बड़ी बात सपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा दिखाई दे रहा था।और ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मेहनत किया हुआ आज सफल हो गया हो।शपथ ग्रहण के दौरान एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा,नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया,सभासद साबिर अली,धीरज आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं में विनोद यादव, महातम यादव,श्यामसुंदर गुप्ता,सतीश यादव आदि,तमाम सैकड़ों की संख्या में नगरवासी क्षेत्रवासी एवं शासन प्रशासन मौजद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।