Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बढ़ते जनाधार से विपक्षीयों के हौसले हुए पस्त 

Spread the love

साफ संदेश 

संत कबीर नगर ( बखिरा ) । नव सृजित नगर पंचायत के चुनावी सरगर्मी में नामी गिरामी पार्टी उम्मीदवारों द्वारा जहां अपनी जीत की दावा किए जा रहे है , वही वर्चस्व की लड़ाई में निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद त्रिपाठी के बढ़ते जनाधार में जीत का परचम लहराता भी दिखाई दे रहा है । विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मतदाताओं का रुझान निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद त्रिपाठी की तरफ है जिसकी वजह नामी गिरामी पार्टियों के झूठे दावे और निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों की लगातार बनती रही उदासीनता है  । इस संबंध में जीत के लक्ष्य से उत्साहित श्री त्रिपाठी ने कहा  कि जनता अब पार्टियों के नीतियों और विकास के दावे से भली भांति से परिचित हो गई है वह यह जान चुकी है कि पार्टियां व उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधि  केवल हवा- हवाई बात करते है । इनके मिथ्यावादी झांसे में आना विकास की नीतियों का गला घोटना नही है अपितु लोकतांत्रिक   मताधिकार का हनन भी करना है । अब ऐसे विश्वास का गला घोटने वाले पार्टी उम्मीदवारों का चुनाव नही किया जायेगा। ऐसी दशा में नगर पंचायत बखिरा की जनता निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद तिवारी से उम्मीद लगा रही है। वासियों ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी किसी पार्टी व उनकी नीतियों के दबाव में न आकर ऐसे विश्वसनीय उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । जिनकी नैतिकता में विकास को क्रियान्वित करने की प्राथमिकता होगी है जो अब केवल निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद तिवारी ही कर सकते है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon