साफ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी के टोला भरपटिया में अग्नि पीड़ितों में ग्राम सभा निवासी रविंद्र गोविन्द राव के द्वारा राहत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया गांव में लगी आग से कई दर्जन घर जलकर पूरी तरह राख हो गये थे आग की चपेट में आने से उक्त गांव के गोरख रामबेलाश शिवधर बुचिया दहांरी कन्हैया मुन्ना बैजनाथ मनोज गुडु नागू उमेश अंगद दुर्गा पप्पू शिव प्रसाद लालू गुवाल श्याम बदन राजेश रामबल्ली सहित कई घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया वही श्याम बदन व भुवाल के पुत्री का शादी होनी थी लेकिन इस आग लगी में सब कुछ जल जाने से कोई आशा अब नही दिख रही थी रविंद्र गोविन्द राव ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही बिटिया की शादी ना रुके इसके लिए परिजन को बर्तन सेट चावल दाल सब्जी राशि भी उपलब्ध कराई उन्होंने बताया कि किसी भी बिटिया की शादी पैसे के कारण ना रुके इसके लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है। इस क्रम में दीपक गोविंद राव बिनोद गोविन्द राव देवेंद्र प्रताप सिंह बृजराज यादव जंगी निषाद रामजीत साहनी चौथी सिंह विजय गोविंद राव,शिवनाथ यादव श्री राजभर, केशवर राजभर धर्मेंद्र विश्वकर्मा रवि किशन बीरन टुनटुन आदि लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।