Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

न्याय पंचायत अहिरौली राय की शिक्षक संकुल की हुआ बैठक

Spread the love

नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के सन्दर्भ में चर्चा

बच्चों का स्पॉट असेसमेंट करने की जानकारी

कसया कुशीनगर ् हाटा विकास खण्ड के न्याय पंचायत अहिरौली राय के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक कम्पोजिट बिधालय अहिरौली राजा में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय खड्डा के प्रधानाध्यापक अभयन्नदन तिवारी के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर की गयी। शिक्षक बिपिन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए निपुण लक्ष्य व शिक्षक संदर्शिका पर विचार विमर्श किया। बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के सन्दर्भ में, शिक्षण योजना के अनुसार कक्षा शिक्षण के संचालन के सन्दर्भ में, कायाकल्प के सन्दर्भ में, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुरूप 22 सप्ताह के कैलेण्डर का संचालन, निपुण स्कूल बनाने की कार्ययोजना, अभिभावकों के साथ छोटे-छोटे समूह में बैठक और चर्चा, निपुण लक्ष्य के अनुरूप गतिविधि आधारित शिक्षण, टीएलएम का कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग, प्रशिक्षण, शिक्षक शिक्षार्थी आत्मीय संबंध आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी और सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और एल्बेंडाजोल व आयरन की गोली की रिपोर्ट व बच्चों के बीच साप्ताहिक वितरण और उसका पंजिका में अंकित किया जाना, निपुण लक्ष्य एप से बच्चों का स्पॉट असेसमेंट पर जानकारी दी। बैठक में शिक्षक संकुल अनिता राय रागनी पांडेय नशरूदीन धीरज मिश्रा सुमित राय पदमावती सिंह रितेश सिह प्रबीड राव प्रिती पाल राजीव कुमार गुप्ता शबाना प्रबीन दीनानाथ आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon