संतकबीरनगर । जिले में सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना राशन वितरण प्रणाली में कोटेदार मनमानी करते हुए सरकार की मंशा की पलीता लगा रहे हैं। मेहदावल तहसील के ग्राम अगियौना गांव में कोटेदार की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने सप्लाई स्पेक्टर राजीव गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कार्ड धारकों से कोटेदार अंगूठा लगवा लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला। आपको बता दें कि मेहदावल तहसील क्षेत्र के विकास खंड साथाँ के अंतर्गत ग्राम पंचायत अगियौना के ग्रामीणों के नेतृत्व में कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत अगियौना में कोटेदार पर निशुल्क खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कोटेदार द्वारा मनमानी और गरीबों का खाद्यान डकार जाने, खाद्यान वितरण की सूचना न देना, अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न देने के मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।
ग्रामीण बोले, मार्च में नहीं मिल राशन
कार्ड धारक राम शोहरत, शंकर,हरिराम बैध, साबुद्दीन,सुभावती,लाल परी,चंद्र कली का कहना है कि आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कार्ड धारकों से कोटेदार अंगूठा लगवा लिया जाता है, लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता। ग्रामीणों ने सप्लाई स्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाते हुए कहा कि मार्च माह में किसी कार्ड धारक को नही दिया गया राशन,ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप। इस संबंध में जब जिला पूर्ति अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है जांच कर उचित कार्रवाई कोटेदार के खिलाफ की जाएगी।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं