Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार कई थाना में गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा!बाइक चोरी कर भेजते थे नेपाल

Spread the love

औरंगजेब शेख (समीर) जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल/महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल निर्दशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निचलौल मार्गदर्शन में दिनांक 12.04.2023 को सेमरहना पुल झुलनीपुर पर निचलौल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से निचलौल कस्बे से चोरी की मोटर साइकिल साहित अन्य स्थानों की चोरी की कुल पांच मोटर साइकिल मिली तथा अभियुक्तगण की जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त हबीबुल्लाह उर्फ शालू पुत्र सब्बीर उर्फ चुन्ने के पास से एक अदद चाकू व 500/- रुपये तथा अभियुक्त शिव कुमार वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा के पास से 200 /- रुपये तथा अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल के पास से 120/- रुपये बरामद हुआ । उक्त अभियुक्तगण भारत के अन्यत्र क्षेत्र से मोटर साइकिल को चोरी करके नेपाल राष्ट्र में कम दामों में बेच देते हैं।अभियुक्तगण व वाहन तथा माल मसरुका को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार थाना निचलौल पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया। अबैध कारोबार में संलिप्त तीनो शातिर अपराधी को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करेत हुए गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अपराधी-
1.हबीबुल्लाह उर्फ शालू पुत्र सब्बीर उर्फ चुन्ने निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज |

  1. शिव कुमार वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    3.संदीप पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी सोहगीबरवा टोला भोतहा थाना सोहगीबरवा जनपद महराजगंज।
    गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समय-
    1.दिनांक 12.04.2023, समय 11.07 बजे, सेमरहना पुल झुलनीपुर
    बरामदगी सामान-
  2. हिरो होण्डा एचएफ डिलक्स नं0 UP56X7064 चेचिस नं0 MBLHAR236H9H11689 इंजन नं0 HA11ENH9H12776
    2.होण्डा साइन बिना नम्बर प्लेट के चेचिस संख्या ME4JC652JF7088386 इंजन संख्या JC65E70290131
  3. हिरो पैसन प्रो संख्या UP52X1904 चेचिस संख्या MBLHA10AWCGG57869 इंजन संख्या HA10ENCGG27736
    4.हिरो सुपर स्प्लेण्डर संख्या UP56AD6612 चेचिस संख्या MBLJAR030K9B40518 इंजन संख्या JA05EGK9B25223
    5.बजाज पल्सर NS160 संख्या UP53CZ2729 चेचिस संख्या MD2A92CY3JCE31601 इंजन संख्या JEYCJE57172
  4. एक अदद चाकू
  5. नकद 820/- रुपये
    हबीबुल्लाह उर्फ शालू का अपराधिक इतिहास
  6. मु0अ0सं0 119/2021 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  7. मु0अ0सं0 124/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  8. मु०अ०सं० 219/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  9. मु0अ0सं0 163/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  10. मु0अ0सं0 164/2023 धारा 379,411,413,420,489 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
    6.मु0अ0सं0 165/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    शिवकुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास
  11. मु0अ0सं0 119/2021 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  12. मु0अ0सं0 125/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  13. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  14. मु0अ0सं0 82/2022 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  15. मु0अ0सं0 86/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    6.मु0अ0सं0 163/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  16. मु0अ0सं0 164/2023 धारा 379,411,413,420,489 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
  17. मु0अ0सं0 165/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    संदीप पटेल का अपराधिक इतिहास
  18. मु0अ0सं0 163/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    2.मु0अ0सं0 164/2023 धारा 379,411,413,420,489 भा0द0वि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  19. उ0नि0 मनीष पटेल चौकी प्रभारी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
    2.उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
  20. उ0नि0 गौरव यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
  21. हे0का0 श्यामदत्त सिंह
  22. हे0का0 अजीत कुमार सिंह
  23. हे0का0 रामभरोस
  24. का0 जितेन्द्र यादव
  25. का0 सीतश यादव
[horizontal_news]
Right Menu Icon