रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। नाथनगर विकासखंड के चोलखरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि तथा रिटायर्ड सैन्य कर्मी राम अनुज यादव ने अपने सेना के अनुभव का फायदा उठाते हुए आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे तिघरा,चोलखरी,अमेदवा एवं बसहिया गांव के दो दर्जन युवाओं को लेकर आग बुझाने भरपूर सहयोग रहा जिसका नतीजा यह रहा कि तमाम किसानों का लगभग सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल आग से बचाई जा सकी । अन्यथा नोक्ता एवं कठैचा गांव में लगी राम अनुज यादव का यह प्रयास आज भीषण अग्निकांड पर नियंत्रण होने के बाद चर्चा का विषय रहा । इस मामले में जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मैं अपने वाहन से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में आग का विकराल रूप देखा। तत्काल अपने ड्राइवर को सेना की भर्ती देख रहे युवाओं को शीघ्र अति शीघ्र लेकर घटनास्थल पहुंचने को कहा तथा फोन से दर्जनों युवाओं को तत्काल बुलाया। साथ ही दो ट्रैक्टर की व्यवस्था कर आग के किनारे किनारे जोतने का प्रयास शुरू करवाया। युवाओं द्वारा डंडे की सहायता से आग को काबू में करने का प्रयास भी किया गया जिसका नतीजा यह रहा कि तमाशा देख रहे दर्जनों युवक भी आग बुझाने में सहयोग करने लगे। जिसका नतीजा सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल बचाई जा सकी नहीं तो यह छति और बढ़ सकती थी।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।