साफ संदेश
बेलहर , संतकबीरनगर । दुधारा थाना क्षेत्र के मुडिला खुर्द निवासी परशुराम (गुरु सहाय) पुत्र मोहन उम्र-37 वर्ष का थाड़े महाराष्ट्र में कार्य करने के दौरान ऊंची बिल्डिंग निर्माण के दौरान गिरकर मौत हो गयी।
इसकी सूचना जब करीबन 3 बजे परिवार को जानकारी हुई तो परिवार के सदस्य शोक के सागर में डूब गये । परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक पत्नी सहित दो पुत्री उर्मिला उम्र 15 वर्ष और पंखुड़ी 7 वर्ष अपने पीछे छोड़ गया है। परशुराम बिगत 10 वर्षो से मुम्बई रहता था 2 माह पूर्व घर से गया था।मृत्यु की जानकारी होनें पर पत्नी विंदू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।परशुराम थाड़े में सेंट्रिंग का कार्य करता था। परशुराम चार भाइयों , संतराम, विश्राम , परशुराम , भालचंद्र में तीसरे नम्बर के थे। विवाह माटे सहजनवां हुआ था।
परिवार में माता पिता के अतिरिक्त भाइयों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है।अंत्योष्टि ठाणे महाराष्ट्र में कल किया जायेगा। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक ब्याप्त है । समाजसेवी सुनील कुमार यादव का कहना है कि परिवार का कमाऊ सदस्य था जो परिवार के जीविका का एक मात्र सदस्य था।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।