Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पौली ब्लॉक के ग्राम सभा छितौनी में हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा मतगणना में वर्तमान प्रधान की एक वोट से हुई पराजय।

Spread the love

प्रतिद्वंद्वी राजन पाण्डेय की एक वोट से हुई

दुर्गेश मिश्र की रिपोर्ट

संत कबीर नगर । तहसील धनघटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लाक पौली के ग्राम सभा छितौनी के राजस्व ग्राम उमरिया पाण्डेय के रहने वाले राजन पाण्डेय और ग्राम प्रधान अनिल जायसवाल के बीच ग्राम प्रधान चुनाव हुआ था।जिसमें अनिल जायसवाल की जीत हुई थी लेकिन राजन पाण्डेय ने अनिल जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेइमानी के वोट से जीते हैं।इस शिकायत को लेकर राजन पाण्डेय ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने दोबारा मतगणना का आदेश दिया था।इसी आदेश के क्रम में आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को धनघटा तहसील में मतगणना चालू हुई जिसमें राजन पांडेय 251 मत पाकर विजयी घोषित हुए।जबकि अनिल जायसवाल को 250 मत पाकर एक वोट से हार का सामना करना पड़ा।एक मत से ऐतिहासिक जीत हासिल कर राजन पाण्डेय ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए।ऐसे में उनके समर्थकों में खुशी की लहर जाग उठी।हर किसी ने कहा है कि यह उनके संघर्ष ,न्याय, सत्यता और जनता की जीत हुई है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के समर्थकों ने राजन पाण्डेय को अबीर लगाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और न्यायपालिका पर भरोसा जताया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon