Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

।। भ्रष्टाचार ।। जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को लाभार्थियो ने दिया प्रार्थना पत्र

Spread the love

सोशल आडिट न होता तब क्या खुलता भ्रष्टाचार का पोल ?

सन्त कबीर नगर ( सांथा ) । विकास खण्ड सांथा के ग्राम पंचायत बरगदवा माफी मे पशुशेड लाभ पहुंचाने के नाम पर की गई अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर लाभार्थियो ने कार्यवाई के लिए कमर कस ली है । सोशल आडिट से प्रकाश मे आये बिना पशुशेड निर्माण के मामले को गंभीरता से लेते हुए लाभार्थियो द्वारा जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्टाचार मे संलिप्त लोक सेवको पर कार्यवाई करने की मांग की गई है । लाभार्थी राम नेवास राय , चन्द्र भूषण , अमरेंद्र राय , वंशीधर , अरविन्द राय व अशोक राय ने प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि आर टी आई के माध्यम से सोशल आडिट के प्राप्त प्रपत्रो के मुताबिक ग्राम पंचायत मे विकास के नाम पर लोक सेवकगणो ( ग्राम पंचायत सचिव , सहायक विकास अधिकारी पंचायत , तकनीकि सहायक / अवर अभियंता , खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान ) द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय गबन , भ्रष्टाचार किया गया है । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई जबकि लाभार्थियो द्वारा बतौर शपथ पत्र यह लिखा गया है कि पशु शेड हमारे घर नही बना है भुगतान किसको हुआ है हमे पता नही है के साथ पूर्व जिला विकास अधिकारी एवं मौजूदा प्रभारी ( डीडीओ ) द्वारा सोशल आडिट प्रपत्र जिससे आरोप सिद्ध है आनलाइन फिडिंग नही होने दे रहे है । यह बात का सबूत है कि भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके कारण कार्यवाई नही हो पा रही है जिससे स्वच्छ योगी सरकार बदनाम हो रही है ।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020 . 2021 के बतौर सोशल आडिट टीम के ” पारदर्शिता सहभागिता एवं जवाबदेही ” नीति अनुपालन मे सोशल आडिट के स्थलीय निरीक्षण व खुली बैठक मे बड़े पैमाने पर बिना पशु शेड का निर्माण कार्य कराये लाभार्थी अमरेंद्र राय के घर पशु शेड निर्माण के नाम पर 73617 , वंशीधर के घर 76431 , अरविन्द राय के घर 68791 , चन्द्र भूषण मणि 70789 , राम निवास 70789 , अशोक राय 76027, जन्मेजय 68590 , कृष्ण मोहन 68990 , मदन मोहन 69193 , रामू 73617, श्यामधर 68990 सहित जयंत्री के खेत से सगरवा गड़ही तक बिना चकरोड निर्माण कार्य कराये 126630 का भुगतान होना पाया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon