साफ संदेश संवाददाता धीरज प्रजापति
पिपरा महराजगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में आठवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह और शैक्षिक उन्नयन समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय एआरपी अशोक यादव जी ने की ,मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी रहे। अन्य विशिष्ट अतिथि में आदरणीय प्रधानाध्यापक जगरनाथपुर श्री सुरेश कुमार शर्मा जी, श्री देवेन्द्र प्रताप यादव जी, श्री बृजनाथ सिंह यादव जी, श्री उमेश कुमार सिंह जी आदरणीय सुषमा यादव जी, अंगनवानी कार्यकत्री श्रीमती सरिता दुबे जी, केदार नाथ यादव जी एवम हरि भाई बच्चो का मनोबल और मार्ग प्रशस्त करने हेतु उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी बैजनाथ प्रजापति जी ने किया।
आये हुए सभी महानुभावों ने आठवीं के तिरपन में से इक्यावन बच्चो का अपना शुभ आशीर्वाद दिया और कल को सुंदर बनाने का मार्ग सुझाया। अन्त में प्रभारी हेडमास्टर बैजनाथ प्रजापति जी ने आए हुए सभी अतिथियों को हृदय के गहराइयों से आभार व्यक्त किया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।