Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Spread the love

गोण्डा(साफ संदेश)।उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ ० दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देश के अनुपालन में दिनांक: 01 दिसम्बर, 2021 को विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय , गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में सचिव श्री सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह बीमारी बातचीत करने , साथ रहने , खान पान आदि के माध्यम से नहीं फैलता है । इस हेतु जागरूक जागरूक किये जाने की जरूरत है। भारत के संविधान में सभी को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है , जिससे एड्स पीडित रोगियों के साथ कोई भेद भाव नहीं किया जाना चाहिए। निःशुल्क विधिक सहायता एड्स रोगियों को भी उपलब्ध है। सचिव द्वारा नालसा मोबाइल ऐप तथा आगामी 11 दिसम्बर, 2021 का आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे भी जानकारी दी गयी। 
    अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०ए०पी० सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि दुनिया भर में हर वर्ष एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 01 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया जाता है। एड्स का पूरा नाम एक्वार्ड इम्यूनो डिफिसिएसी सिंडरोम है। यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसका पता काफी देर बाद पता चलता है और मरीज भी इसके टेस्ट के प्रति सजग नहीं रहते , इसलिए अन्य बीमारी का भ्रम बना रहता है। इस गम्भीर बीमारी से बचाव का पहला तरीका इसका पहचान करना है तथा इससे सजग रहना है। 
                इस अवसर पर जिला अस्पताल के जिला समन्वयक विवेक सरन, डा० राजेश श्रीवास्तव , डा० फारूक सगीर , शेष नाथ , अरविन्द मिश्रा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा आदि अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[horizontal_news]
Right Menu Icon