Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Spread the love



प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं-डीएम

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार ने प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर सुभारम्भ किया।
विकास भवन, संतकबीरनगर परिसर में प्रदेश सरकार की विकासपरक, लाभार्थीपरक एवं जनहितकारी योजनाओं जैसे- प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, किसान हित में कृषि सिंचाई योजना, खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), युवाओं के सपने साकार, एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क, निवेश का सुरक्षित परिवेश-नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सर्वाधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी),आवास योजना, स्वनिधि योजना, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का विकास, गन्ना किसानों का भुगतान, आत्मनिर्भर नारी-आत्मनिर्भर प्रदेश, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, बेटियां हैं देश की शान, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरुक करने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत लगायी गयी है।


जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार नें प्रदर्शनी में योजनाओं से सम्बन्धित लगाये गये किटों/स्लाइड्स का अवलोकन करते हुये उपस्थित लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गये हैं, वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उससे लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से प्रदर्शनी में पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी प्राप्त करने तथा उसका लाभ लेने की अपील किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उपायुक्त मनरेगा जीशान रिजवी, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, एआर को-आपरेटिव हरीराम, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु एवं अन्य दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon