मुख्य अतिथि युवा सपा नेता सरवर सिद्दीकी का लोगों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

संतकबीरनगर – मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बनकसिया मे सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विराट कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन। विराट कुश्ती दंगल मे दूर-दूर से आये पहलवानों ने लिया हिस्सा। मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे पहुंचे महाराष्ट्र सपा के प्रदेश सचिव व मेहदावल विधानसभा के प्रबल दावेदार रमजान पहलवान के प्रतिनिधि युवा नेता सरवर सिद्दीकी।युवा नेता का लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत।दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ युवा नेता सरवर सिद्दीकी द्वारा पहलवान केशव दास महाराज व प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलवाकर किया गया। युवा नेता सरवर सिद्दीकी ने प्रदेश स्तर एवं दूर दराज से आये पहलवानो एवं दर्शकों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में रेफरी के रूप में दिखे जिले के जाने-माने पहलवान सर्वेश त्रिपाठी इस दौरान आयोजन कर्ता राहुल यादव, ईश्वरचंद यादव, पूर्व प्रधान अजीत सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द प्रकाश पाण्डेय, परविंद यादव, रवि प्रताप यादव, कपूर पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य सपा कार्यकर्ता एवं हजारों दर्शक मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।