सन्त कबीर नगर ( मेहदावल ) । उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा / संविदा कर्मचारी संघ के जिला संगठन द्वारा विद्युत संविदा कर्मियो का वेतन का भुगतान न दिये जाने पर अधिशाषी अभियंता को आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मियो द्वारा चेतावनी भरा ज्ञापन दिया गया । कम्पनी द्वारा अगर वेतन निर्गत नही किया गया तो समस्त संविदा कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जायेगे ।

ज्ञापन मे कर्मियो द्वारा लिखा गया है कि प्रत्येक माह की 7 तारीख तक डिविजन के समस्त संविदा कर्मचारियो का वेतन भुगतान होना चाहिए । लेकिन ऐसा नही हो रहा है विगत जनवरी माह से लगातार मांग किये जाने पर भी वेतन नही दिया जा रहा है । कार्यवाई की मांग करते हुए मेसर्स ग्लोब टेक क्रियेशन गोपाल नगर सिसवा बाजार महाराज गंज के ऊपर विधिक कार्यवाही किया जाय ।
उल्लेखनीय है कि डिविजन मेहदावल के विभिन्न उपकेंद्रो पर तैनात संविदा कर्मचारियो का वेतन विगत जनवरी माह से निर्गत नही किया जा रहा है । लगातार मांग किये जाने पर भी कम्पनी द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । जबकि इससे पूर्व अधिशाषी अभियंता सरोज कुमार द्वारा संविदा कर्मियो मे व्याप्त असंतोष मे औद्योगिक अशांति की संभावना मे खेद जताने के साथ अविलंब वेतन भुगतान के साथ अन्यथा की दशा मे बतौर अप्रिय कार्यवाही कम्पनी को निर्देशित भी किया जा चुका है बावजूद कम्पनी द्वारा संविदा कर्मचारियो का वेतन निर्गत नही किया जा रहा है ।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं