दहेज प्रतिषेध दिवस पर जूनियर विधालय कुड़वा में दहेज विरोध में कार्यक्रम आयोजित।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी मिहींपुरवा डा. अजीत कुमार सिंह रहे।
बेटियो को कीजिये शिक्षित। दहेज प्रथा का अंत होना आवश्यक- डा.अजीत कुमार सिंह बीईओ मिहींपुरवा
मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा के उच्च प्राथमिक विधालय कुड़वा में दहेज प्रथा के विरोध में जन जागरूकता बैठक आयोजित कर ग्रामीणो को दहेज न लेने व न देने हेतु प्रेरित करते हुये शपथ दिलायी गयी ।

दहेज प्रतिषेध दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश राम ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि दहेज प्रथा के विरोध में महिलाओं को आगे आना होगा क्योंकि महिलाएं अबला नही है सभी घर की सास बेटी व बहू समेत सभी महिलाओं को दहेज का विरोध करना होगा। उन्होने कहा कि बेटियों को शिक्षित कीजिये क्योंकि जब शिक्षा का प्रसार होगा तभी संस्कार पैदा होगे और दहेज जैसी कुरीतियों का अंत हो सकेगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक मधु चौधरी ने संगोष्ठी में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया तथा खंड शिक्षाधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणो को दहेज न लेने व न देने की शपथ दलायी।
इस मौके पर सुनील चौधरी, मधु चौधरी, मामून रशीद, गिरीश राम, प्रीती सक्सेना, सुधा सिंह, अंकिता चतुर्वेदी, ममता वर्मा, सुनीता देवी, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।