साफ संदेश कुशीनगर
—- विभिन्न उत्कृष्ट कार्य पर मेडल से नवाजे गए छात्र।
—-गणतन्त्र दिवस व सरस्वती पूजन के अवसर पर अभिभावक हुये सम्मानित।
कसया कुशीनगर ्
क्षेत्र के रामबर बुजुर्ग स्थित मैना देवी इंटर कालेज में गणतन्त्र दिवस व सरस्वती पूजन मनाया गया।इस अवसर पर छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शानदार प्रदर्शन किये।कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि तहसीलदार कसया मान्धाता सिंह ने विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा उन्ही छात्रों के अभिभावक को अंगवस्त्र से भी सम्मानित किया गया।
गुरुवार को रामकोला क्षेत्र स्थित मैना देवी इंटर कालेज में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रबन्धक बलराम राव के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया तथा बसन्त पंचमी के अवसर पर पण्डित नन्हे मिश्रा के द्वारा विधिवत सरस्वती पूजन कर प्रत्येक छात्र-छात्राओं का टीका लगा प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया और सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न मुहिम स्वच्छता,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा हमे संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार व कर्तब्य परायणता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गीत,संगीत व नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मान्धाता प्रताप सिंह,तहसीलदार कसया के द्वारा श्वेता तिवारी,प्रीती पटेल,पायल दुबे ,फरहान अंसारी,संगम तिवारी,अमित गुप्ता,सागर तिवारी,धीरज भारती, रिशु राज,निशाओझा,दानिश अंसारी,मोहसिना सिद्दीकी,खुशी तिवारी,दिब्या चौहान को मेडल देकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकाना दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेंद्र चौबे ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित बच्चों के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए सम्बोधित करते हुये कहा कि बिना अच्छे गार्जियनशिप के बच्चे का बौद्धिक विकास सम्भव नही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्धाता सिंह व प्रबन्धक बलराम राव तथा प्रेमलाल गोड़,रमेश कुमार ,रमेश यादव,कमलेश गुप्ता,सोनू राव ,शाहिल बजाज आदि ने सम्बोधित किया तथा संचालन अशोक यादव ने किया।।इस मौके पर शिब्बू राव,गौतम पटेल,कुंवर मधेशिया,चन्दू गोंड मुकेश मदेशिया,नँदलाल मधेशिया विजयमल,केसव,अवधेश कुमार, आदि मौजूद रहे।


More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित