Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान द्वारा मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम पर पहुंचकर फहराया तिरंगा झंडा

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

शितलापुर खेसरहा-निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के तहसील ब्लाक निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा के प्रधान महेन्द्र नाथ पासवान द्वारा शितलापुर खेसरहा मे स्थित मदरसा अरविया अहले सुन्नत फैजुल उलूम पर पहुंच कर तिरंगा झंडा फहराया गया। उन्होंने कहा कि देश की जंगे आजादी में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदाय के लोगों ने अपना खुन पसीना बहाया है यह देश जन्मों जन्मांतर तक याद रखेगा हमें और आपको देश की आजादी के लिए बलिदान हुए उन बीर सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए वहीं पर प्रबंधक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश की आजादी के लिए मांओं ने अपनी बेटे को खोया बहनों ने अपने भाईयों को खोया और कितनों ने अपने सुहाग को खोया है। तब जाके हमें और आपको आजादी मिली है हम उन शहीदों को नमन करते हैं।मौलाना नसीम अख्तर रजा कादरी ने एक शेर के माध्यम से कहा कि “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दुस्तां हमारा” इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेन्द्र नाथ पासवान, बीडीसी प्रतिनिधि बसीर अंसारी,प्रबंधक निजामुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष खैरुल्लाह अंसारी, तैय्यब अंसारी, इम्तेयाज, अजीत कुमार गुप्ता, गोविंद पाल, उमेश चंद, मोदीम अंसारी, बजरंगी पाल, हाफिज आफताब आलम, मोस्तकीम, अश्वनी कुमार उर्फ लालू पासवान, राजू कुमार पासवान, जामिन अली, असलम भाई, डॉक्टर अफरोज, रफीक, रियाजुद्दीन, इसमाइल अंसारी, जमालुद्दीन, आलमगीर, इसहाक अली आदि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon