सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा ) ग्राम पंचायत थुरंडा मे सोशल आडिट टीम द्वारा दो वित्तीय वर्ष का आडिट किया गया । परियोजनाओ की जानकारी देते हुए ब्लाक संसाधन व्यक्ति ( बीआरपी ) सन्त देव द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020_2021 की कुल व्यय राशि 16.55.490.00 मे 7562 मानव दिवस के सृजन मे 20 परियोजनाओ पर कार्य किया गया । जिसमे आंगनबाड़ी केन्द्र , सामुदायिक शौचालय , 4 हौज ,1 गड़ही खुदाई , 13 चकरोड मिट्टी पटाई का कार्य हुआ । पात्रता की श्रेणी मे 31 पीएम आवास ( ग्रामीण ) लाभ मे सभी का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया । वित्तीय वर्ष 2021 _ 2022 की कुल 10.92.828.00 की व्यय राशि मे 5357 मानव दिवस सृजन मे 3 परियोजनाओ सहित 50 पीएम आवास ( वित्तीय वर्ष 2020 _ 2021 का 31 व 2021_ 2022 का 19 आवास ) की मजदूरी सहित मनरेगा के तहत 3 परियोजनाओ पर कार्य हुआ । जिसमे गंगा सागर के घर से सरयू नहर तक पी डब्ल्यू डी सड़क की दोनो तरफ पटरी पटाई , निसार अहमद के घर से निजामुद्दीन के बोरिंग तक चकरोड व नहर पीच रोड से राम सिंह के खेत तक पटरी पटाई का कार्य किया गया । आवास पात्रता की श्रेणी मे 19 लाभार्थियो को पीएम आवास का लाभ मुहैया कराया गया , आडिट मे सभी आवास पूर्ण पाये गये ।
बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण राम गोपाल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , पंचायत सहायक कुमारी रूना टीम सदस्य अनीता देवी , विफई राम , किताबुद्दीन सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
।। सोशल आडिट ।। दो वित्तीय वर्ष की हुई सोशल आडिट

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।