Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

25 जनवरी, 2023 को मनया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Spread the love


संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया है कि दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “Nothing Like Voting | Vote for Sure” है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं / छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाए। शैक्षिक संस्थानों में कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, श्लोगन प्रतियोगिता तथा सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाए। छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया जाए। शैक्षिक संस्थानों में गीत “मैं भारत हूँ” को डाउनलोड कर सुनाया जाए तथा अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाए जिसमें स्काउट गाईड एवं एन०सी०सी० कैडेट का सक्रिय सहायोग लिया जाए।
उक्त के क्रम में उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने शैक्षिक संस्थानों में दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आयोजित कार्यक्रम से सम्बन्धित विस्तृत आख्या एंव फोटोग्राफ्स विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon