Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अवध केसरी सेना प्रमुख ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने दी तहरीर

Spread the love

रिपोर्ट-राजकुमार पाण्डेय

गोंडा (मनकापुर)। थाना क्षेत्र मनकापुर के अंतर्गत आने वाले गांव बैरीपुर रामनाथ मजरा विरतिया के निवासी धर्मेंद्र शुक्ला को अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित के मुताबिक गांव के ही दिनेश शुक्ला व उनके बेटे अमित शुक्ला तथा उनके करीबी बालमुकुंद तिवारी ने बीते मंगलवार को न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर अवैध कब्जा कराने के लिए अवध केसरी सेना के सदस्यों को अचानक बुलाकर जमीन पर दीवार खड़ी करने की फिराक में था। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण उसकी मंशा पर पानी फिर गया था। पीड़ित ने बताया कि मेरे भाई ने इसी मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जो कि न तो भ्रामक था और न ही असंवैधानिक था। माना जा रहा है कि उसी फेसबुक पोस्ट को देखकर अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह तिलमिला उठे और फोन मिलाकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि ये सभी काम पीड़ित के पड़ोसी अमित शुक्ला व उसके करीबी बालमुकुंद तिवारी के इशारे पर किया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भविष्य में अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी इन सभी की होगी। गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने कोतवाल मनकापुर से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है तथा अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह, अमित शुक्ला व बालमुकुंद तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक इस मामले को कोतवाल हेमंत कुमार गौड ने गंभीरता से सुना तथा आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon