Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कड़ाके की ठंड में ठिठुर रही जिदगी, अलाव की नहीं है व्यवस्था

Spread the love

एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है , पछुआ हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है


रिपोर्ट- जावेद अहमद

सेमरियावा,संतकबीरनगर। एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है। पछुआ हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है। ठंड से बेहाल हुए लोग किसी तरह बचने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी, गरीब-गुरबा घास-भूषा आदि जलाकर आग की गर्माहट के साथ अपनी जिदगी बचाने में लगे हैं। प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। नगर प्रशासन भी इस ओर से उदासीन है। आम लोगों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है।

चौक-चौराहे बाजार आए लोग चाय- नाश्ते की दुकान पर भट्ठी के समीप खड़े होकर ठंड से बचने का उपाय तलाशते हैं। इसको लेकर कई बार उन्हें झिड़कियां सुननी पड़ती है। अथवा चाय-नाश्ता करना पड़ता है। मुख्य रूप से बाघनगर बाजार, सेमरियावा, लोहरौली, चीउटना, सालेहपुर, ऊसरा शहीद सहित अन्य चौराहे है जहा पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके अलावा रेल और सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की भी बड़ी संख्या मे इस रास्ते से लोग गुजरते है। नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।रात में सर्द हवाओं के चलते गलन हो रही है। दूसरी तरफ प्रशासन कंबल ओढ़ कर सोया है। यही कारण है कि अब तक संत कबीर नगर जिले के बीएमसीटी मार्ग पर बाघनगर से लेकर अन्य चौराहे से लेकर नंदौर चौराहे तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी रात में बाहर निकलने वाले राहगीरों को हो रही है। इस वर्ष निकाय चुनाव में प्रशासन व्यस्त है। वहीं जनप्रतिनिधि भी लोगों की भलाई छोड़ चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में अलाव देखने वाला कोई नहीं रहा गया है। ठंड बढ़ने को लेकर गांव निवासी पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शब्बीर अहमद, समाजसेवी अब्दुस्सलाम, पूर्व प्रधान मुर्तजा हुसैन, अखलाक अहमद, जाहिद हुसैन, शकील अहमद, कुतुबुद्दीन अहमद, इल्ताफुर्रहमान, मोहम्मद असलम, प्रहलाद गुप्ता, कैफ, फैजान, राजकुमार, प्रेम, अफरोज, एजाज अहमद, मुराली, अनिल कुमार, सहित गांव के तमाम लोगो ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अलाव की व्यवस्था कराए जाने की माग की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon