सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा )। चहुंमुखी विकास के दावे मे बहुतायत ग्राम पंचायते मनरेगा मजदूरो को रोजगार मुहैया कराने मे कोसो दूर रही । ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर के सक्षम अधिकारियो की विकास की प्राथमिकता वाली बाते धरी की धरी रह गई । पीएम आवास ( ग्रामीण ) एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर बतौर जागरूकता ग्रामीणो को पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही मे दायित्व को सुनिश्चित करने के क्रम मे सामाजिक अंकेक्षण ( सोशल आडिट ) की बैठक कर सोशल आडिट टीम बीआरपी सन्त देव द्वारा बताया गया कि कुल आबादी 2500 की संख्या वाली ग्राम पंचायत धुसूरा मे वित्तीय वर्ष 2021_ 2022 मे 1.43.084.00 की व्यय राशि मे पंजीकृत मनरेगा मजदूरो के सापेक्ष 120 सक्रिय श्रमिको मे 721 मानव दिवस का सृजन हुआ है। जिसमे महज 188 मानव दिवस का सृजन पंचायत भवन निर्माण कार्य मे हुआ है । शेष मानव दिवस 3 पीएम आवास निर्माण कार्य के है । पात्र लाभार्थियो के दृष्टिगत दिये गये 3 पीएम आवास लाभ मे पूर्ण भुगतान मे 2 आवास अपूर्ण पाया गया है । दायित्व की उदासीनता मे अनुपस्थित की दशा को तरजीह देते हुए तकनीकि सहायक व सचिव अनुपस्थित रहे ।
इसी क्रम मे बीआरपी चन्द्र प्रकाश ग्राम पंचायत जिगिना , बीआरपी संतोष पाण्डेय हुजूरा सुहाये , कोआर्डिनेटर देवेन्द्र त्रिपाठी गंगैचा व कोआर्डिनेटर नीलम शर्मा हड़हा के सोशल आडिट दायित्व निर्वहन मे सामाजिक अंकेक्षण का बैठक संपन्न हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता अब्दुल हमीद द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रोजगार सेवक विनोद कुमार , प्रधानपति जुल्फेकार अली उर्फ गुड्डू , टीम सदस्य दिलीप सिंह , खुरशीद जहां , दुर्गेश कुमार , बाबू राम सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।
श्रमिको के लिए निराशाजनक रहा वित्तीय वर्ष

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।