देवरिया नासिर , देवरिया लाल , ढोढई आदि ग्राम पंचायतो मे आडिट सम्पन्न

संतकबीर नगर ( सेमरियावा )।विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत देवरिया विजई मे सोशल आडिट बैठक के दौरान ग्रामीणो ने नाली निर्माण की मांग की । हरिराम के घर से ओम प्रकाश के घर तक , राम सजीवन के घर से प्रमोद के घर तक , बाजन के घर से विक्रम के घर तक नाली निर्माण की मांग करते हुए ग्रामीण संजय कुमार , फूल कुमार , मिल्लू , राम मिलन , नीलम , सोमई आदि ने कहा कि नाबदान के गंदे पानी का निकासी नही है । अगर उक्त घरो से उक्त घरो तक नाली बन जाय तो नाबदान का गंदा पानी जमा होने नही पायेगा ।

आने जाने की जन समस्या बताते हुए ग्रामीणो ने कहा कि राम सजीवन के घर से प्रमोद के घर तक खड़ंजा लगना बहुत ही आवश्यक है । ग्राम पंचायत की कुल 1000 की आबादी मे पंजीकृत 140 मनरेगा मजदूरो मे 100 मजदूर सक्रिय है । वित्तीय वर्ष की कुल 3.9.468.00 की व्यय राशि की हो रही सोशल आडिट की जानकारी देते हुए बीआरपी चन्द्र प्रकाश द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष मे 48 मानव दिवस मे हिन्दू श्मशान घाट पर वृक्षारोपण एवं 175 मानव दिवस मे पंचायत भवन का निर्माण कार्य व 14 पीएम आवास निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान होना पाया गया ।
जलालुद्दीन की अध्यक्षता मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ ।

इसी क्रम मे ग्राम पंचायत ढोढई , दशावा , डिघवा , देवरिया लाल , देवरिया नासिर मे सोशल आडिट बैठक संपन्न हुआ । ग्रामीणो की माने तो देवरिया नासिर मे पहली बार पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत सोशल आडिट बैठक संपन्न हुआ है । टीम बीसैक अखिलेश शर्मा द्वारा वित्तीय वर्ष मे हुए कार्यो की जानकारी देते हुए आडिट के मूल उद्देश्य को बताया गया ।
इस अवसर पर पंचायत सहायक शबरुन्निशा , पूर्व प्रधान अबू हुरेरा , प्रधान प्रतिनिधि अबरार अहमद , टीम सदस्य कमालुद्दीन , कमलावती , राम सेवक , अमृत लाल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं