साफ संदेश कुशीनगर
—-जेई के नए फरमान पर गुस्साए जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता।
—-सर्वजनिक लाईट को नही मिली विजली तो होगा आंदोलन-बलराम
कसया कुशीनगर
रामकोला विकास खण्ड क्षेत्र के कई गांवों के सार्वजनिक स्थल पर रोशनी के लिए लगे हाई मास्ट की विजली काटने पर गुस्साए लोगों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव के नेतृत्व में बुधवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर चौबीस घण्टे में लाइट जोड़कर लाईट चालू कराने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं बिभाग किया तो हम लोगों के साथ सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित बिभाग की होगी
विगत दो सप्ताह से क्षेत्र के सिधावें,परसौना खुर्द ,बसडीला, परवरपार,रामबर बुजुर्ग,टेकुअटार के विभिन्न चौराहों पर लगे हाई मास्ट की विजली काट दिया गया था।क्षेत्र के विभिन्न चौराहे के लोगों व ग्राम प्रधानगण तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव ने क्षेत्रीय जेई अरुण कुमार वर्मा से फोन पर पूछा तो उन्होंने सभी हाईमास्ट लाईट के कनेक्शन नही होने की बात कही गयी। जेई का कहना है कि बिना कनेक्शन कोई लाइट नही जलेगा इसको लेकर श्री राव से जेई की बहस भी हो गयी।क्षेत्र के लोगों के मांग पर श्री राव ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर 24 घण्टे में कटे सभी हाईमास्ट को विजली से जोड़ने की मांग की है।ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने मांग किया है कि यदि विजली विभाग गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाईट का विजली बिल लेगा तो हम क्षेत्र की जनता के निजी व ग्रामपंचायतों के जमीन के पोल,तार, ट्रांसफार्मर आदि का कमर्शियल उपयोग करने वाले विजली विभाग से भी हम अपने जमीन के किराए की मांग करते हैं। और ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित बिभाग की होगी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विजली के खपत के अनुसार विजली बिल की ब्यवस्था भी सुनिश्चित होना चाहिए,यदि ऐसा नही होगा तो विभाग घाटे में जायेगा और विजली का संकट भी बढ़ेगा।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित