औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
निचलौल/महाराजगंज जनपद महाराजगंज के स्थानीय तहसील के अन्तर्गत ग्रामसभा बैठवलिया ग्राम पंचायत में बना सीएचसी उपकेंद्र बिल्कुल नदारद दिखाई पड़ रहा है।ग्रामीणों कि माना जाए तो यह उपकेंद्र बनने के बाद एएनम कुछ ही दिनों तक खोलकर बैठी।लेकिन उसके बाद सिर्फ ताले है लटके हुए दिखाई दिए।और अब यह उपकेंद्र मात्र सो पीस बनकर ही रह गया है।और गंदगी और खंडहर एवं झाड़ियों में तब्दील हो गया है।जिस पर मानो सीएचसी उपकेंद्र स्वयं की बदहाली पर रोता हुआ दिखाई दे रहा है।लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य समस्या से निपटने हेतु यह सीएचसी उपकेंद्र बना।लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी कोई ताला तक खोलने वाला नहीं है।जिसके कारण दर्जनों गांवों के लोगों को लगभग 10से 15किमी दूर निचलौल में स्थित सीएचसी केंद्र पर इलाज कराने हेतु जाना पड़ता है।जों की एक गम्भीर समस्या है।बात यदि डिलीवरी महिला की हो तो इतना दूरी तय करने में ही तब तक एक गंभीर समस्या का रूप लेे लेता है।जिससे लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।यदि सम्बन्धित उपकेंद्र संचालित होता तो छोटी बीमारियों और महिला डिलीवरी के इलाज के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।इस तरह ग्रामीणों को 15किमी दूरी तय कर बीमारियों के इलाज हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित