⚫अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर अनिल कुमार सिंह और उनके सहयोगी गुड्डू चौहान द्वारा तैयार कराया जा रहा है पिच।
⚫ 351 धावक व धाविकायें मशाल लेकर शहीद के पैतृक गांव होते हुए पहुंचेंगे आयोजन स्थल पर।
रिपोर्ट-अनीश पाण्डेय
फाजिलनगर,कुशीनगर | कस्बे के पावानगर महावीर इंटर कालेज के खेल मैदान पर दो जनवरी से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर है।
शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी के याद में विगत पन्द्रह वर्षों से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रान्तों की रणजी खिलाड़ियों से सजी टीमें प्रतिभाग करती है। विगत दो बर्षो में कोरोना संक्रमण के चलते आयोजक मण्डल ने इस प्रतियोगिता को टाल दिया था। इस वर्ष दो जनवरी से शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए लगभग एक माह से अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर अनिल कुमार सिंह व उनके सहयोगी गुड्डू चौहान द्वारा पिच तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए उनके सहयोगी लगातार पिच को बेहतर बनाने में जुटे है। इसके अलावा आयोजन स्थल के रंगाई पुताई के साथ पूरे कस्बे में बैनर पोस्टर भी लगाये जा रहे है। प्रतियोगिता के लिए पिछले वर्षों तक लखनऊ से धावक मशाल लेकर दौड़ते थे लेकिन इस बार 351 धावक व धाविकायें मशाल लेकर कसया से दौड़ शुरू लगाते हुए शहीद के पैतृक गांव भेलया चंद्रोटा होते हुए आयोजन स्थल पर पहुचेगें जहां मुख्य अतिथि द्वारा अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा।
अब तक इस मैच का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों द्वारा किया जाता रहा है और वह परंपरा इस वर्ष भी कायम रहेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उसके बाद मीडिया एकादश व प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला जायेगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में शहीद के बड़े भाई सेवानिवृत आरटीओ अजय त्रिपाठी, शत्रुमर्दन प्रताप शाही, विनीत कुमार बंटी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ला, आजाद अंसारी, सतेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, पंकज ओझा, पिंटू सिंह, मोनू इराकी, भास्कर राय, कविंद्र सिंह, गुड्डू पांडेय, असरफ अंसारी, आलम आदि लोग मौजूद रहेंगे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित