साफ संदेश संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मे सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीएडब्लू, वाचक कार्यलय, पेशी (अ0 पु0 अ0), चुनाव सेल, सीसीटीएनएस, प्रधान लिपिक, सम्मन सेल, पासपोर्ट सेल, अपराध शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, एवं आंकिक शाखा का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारीगण से उनके कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, निरीक्षण में जनसूचना सेल के समस्त अभिलेख के पूर्ण एवं रखरखाव के बारे में जानकारी लिया गया। आंकिक शाखा के प्रभारी आंकिक द्वारा विगत वर्ष के टी0ए0, डी0ए0, जी0पी0एफ0 इत्यादि के बारे में जानकारी किया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी उसके संबंध मे आवश्यक आदेश व निर्देश दिये और कार्यालय में रखे पुराने कागजात को पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत उन्हें नष्ट करने के बजाय निलाम करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहित क्षेत्राधिकारी कार्यालय दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी आंकिक अंशुमान मिश्रा व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया मौजूद रहे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा किया गया जनपद संकतबीनरगर का वार्षिक निरीक्षण



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि