Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गांव की जनता करती है नाला साफ, सफाईकर्मी बन बैठे है ढीठ

Spread the love

रिर्पोट- जावेद अहमद सेमरियावा

सेमरियावा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव के लिए महत्त्वकांची योजनाएं दे रही है वही गांव के प्रधान और सफाई कर्मचारियों के द्वारा सरकार की योजनाओं को धूमिल करने में लगे है संत कबीर नगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावा के न्याय पंचायत बाघनगर के ग्राम पंचायत निपनिया में सफाई कर्मचारियों की लापारवाही सामने आई जिससे गांव की साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। काफी दिनों से नालियों की सफाई न होने की वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। नालियों में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है। ढेर समय से सफाई न होने से गांव मे गन्दगी बदबू से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है की संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। निपनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने 5 फीट चौड़ा नाला बनाया गया जिसके ऊपर छत लगाई गई कि जिससे पढ़ने वाले बच्चे उसके अंदर ना गिरे लेकिन जो नाले के ऊपर सीमेंटे छत बनाई गई थी। पिछले 1 साल से टूटकर ध्वस्त हो गई है जिससे मौके से ईट पत्थर सब गायब है। ग्राम प्रधान द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। बरसात के मौसम में नाला भर जाता है। जिससे बच्चों का उसमें गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नाला सफाई और नाले पर छत बनाए जाने की माग की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon