■ ए.एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा
सेमरियावा । संतकबीरनगर शुक्रवार क्षेत्र के ए.एच.एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में जूनियर कक्षाओं की अंतर विद्यालयी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने पुरस्कृत गया। प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है। शिक्षा से मानसिक विकास होता कि, तो वहीं खेल से शारीरिक विकास होता है। खेल से आपसी सहयोग के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा भी मिलती है। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए।प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम, फातिमा द्वितीय व हेना फातिमा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में जूनियर में प्रिया प्रथम, नसरीन द्वितीय, सृष्टि तृतीय स्थान पर रही।सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रिया प्रथम, फातिमा द्वितीय व हेना फातिमा तृतीय स्थान पर रही।200 मीटर में प्रिया प्रथम, नसरीन द्वितीय, सृष्टि तृतीय स्थान पर रही।जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में जावेद प्रथम,अहद द्वितीय व नीलेश तृतीय स्थान पर रही।200 मीटर में सब जूनियर में रितेश प्रथम,अजित द्वितीय, अफ्फान तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर सब जूनियर बालिका में मधु प्रथम, सायमा द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रही।दौरान मुनीर आलम, मुहम्मद,संजय द्विवेदी, इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन,मुहम्मद यूनुस, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद शाहिद,मुहम्मद परवेज अख्तर,ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद,सबीह अहमद, असादुल्लाह,रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।