साफ़ सन्देश कुशीनगर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर की छात्रा रिया सिंह राजपूत ने अपना जन्मदिन नवप्रभा मंच कुशीनगर के तत्वावधान में पौधरोपण कर मनाया । मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर में दोपहर बाद छात्रा ने नवप्रभा मंच कुशीनगर द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग उत्सव अभियान के अंतर्गत अपने जन्मदिन पर बच्चों व शिक्षकों के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर परिसर में लीची का पौधा लगा कर मनाया। उसकी जन्मदिन पर विद्यालय के बच्चों ने बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका पुष्पा सिंह ने कहा कि पौधरोपण पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में महत्वपूर्ण है । अतः पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण पर बल देने की जरूरत है । शिक्षिका गीता शर्मा ने नवप्रभा मंच द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग उत्सव अभियान की सराहना करते हुए इससे जुड़ कर पर्यावरण संवर्द्धन में अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने की जरूरत बताया । जब तक इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी तब तक यह संकल्प अधूरा है । मंच द्वारा जन्मदिन , शादी के सालगिरह , शुभ अवसर व पूर्वजों के पुण्यतिथि पर पौधरोपण कार्य को अभियान बनाना। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में नेक प्रयास है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रपाल सिंह ने रिया को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए मंच द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान की सराहना की। स्वागत व संचालन नवप्रभा मंच के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने किया । आभार छात्रा रिया ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर इसरावती, सुमित्रा, बिन्दी, प्रियंका, चंदा, खुशी, खुश्बू, कल्पना, प्रिन्स, अभिषेक, ऋषिकेश, मनोज, दिलीप, पूजा गुप्ता, सोली, बिट्टू, कृष्णा, करन, काजल, अंजली, गौतम, राज आदि उपस्थित रहे।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित