साफ संदेश
जिला संवाददाता मेराज अहमद की रिपोर्ट
कुशीनगर। पडरौना तहसील आंतर्गत पकड़ियार बाजार के क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए हर साल मनाए जाने वाले पकड़ियार महोत्सव का वर्तमान साल 2022 में भी दिनांक 16/12/2022 दिन शुक्रवार से 18/12/2022 दिन रविवार तक भव्य आयोजन किया गया है जिसमें विराट दंगल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, खेल–कूद व अन्य मनोहारी कार्यक्रम आयोजित हैं।
आज उपरोक्त कार्यक्रम का प्रथम दिवस था जिसके उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर विराट दंगल , कबड्डी , रस्सी कस एवं दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई।
रात्रि में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा खड्डा के सम्मानित विधायक माननीय विवेकानंद पांडेय , विशिष्ट अतिथि के रूप में शशांक दुबे एवं प्रधान संघ अध्यक्ष हेमंत शुक्ला थे।
विराट दंगल की शुरुआत में महिला पहलवान पुष्पा सिंह गोरखपुर एवं नंदनी पडरौना के बीच रोमांचकारी कुश्ती हुई। पहलवानों का हाथ अतिथि के रूप में उपस्थित सब इंस्पेक्टर उमेश यादव , सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र सिंह, तसौउअर अन्सरी एवं अन्य विशिष्ट जन ने मिलवाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्रीय जनमानस में एक नया उत्साह उत्पन्न होता है और खिलाड़ियों एवं अन्य कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन हर क्षेत्र में होना चाहिए। उन्होंने पकड़ियार महोत्सव के आयोजन कर्ताओं को प्रस्तुत कार्यक्रम के आयोजन लिए अति सराहना भी की।
कार्यक्रम के संरक्षक माननीय विजय प्रताप कुशवाहा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण एवं उपस्थिति जनता के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान करते हुए उनके प्रति हार्दिक आभार व कृतज्ञता ज्ञापित किया।
उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर पुलिस बल कृष्ण कुमार राय , मनीष चौधरी, सुमन सौरभ, नितेश माननीय ग्राम प्रधान पकड़ियार , ऐतुल्लाह सिद्दीकि, फखरुद्दीन अहमद , नूरलऐन मौलाना, दिनेश शर्मा एवं केशव गुप्ता की गौरवमई उपस्थिति सराहनीय थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश चौधरी , ताहिर अंसारी ,श्रीकांत कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, बब्लू कुशवाहा एवं मनीष कुशवाहा
की भूमिका अति प्रशंसनीय है ।




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।