साफ संदेश कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक खड्डा मय टीम/ प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मय टीम/ जनपद की स्वाट टीम, सर्विलांस , साईबर व अन्य थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा फाजिलनगर मे चेकिंग के दौरान एटीएम काटकर पैसा चोरी करने वाले / लूट करने वाले अन्तर प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एटीएम काटकर चोरी करने वाले गैंग के 07 अभियुक्तों 1- इकराम कुरैशी पुत्र हामिद कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला तकिया वाली मस्जिद के पास सिंगार थाना बिछोर जनपद नूर मेवात हरियाणा (50,000 रुपये का ईनामी), 2- इजाजुल हक उर्फ जुल्ली उर्फ जुनैद पुत्र जफरुद्दीन हाल मुकाम कधाई थाना राजनगर जनपद मधुबनी बिहार मूल पता सुराली थाना पोहनाना जनपद नूह मेवात हरियाणा (25,000 रुपये का ईनामी), 3 – खालिद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी आली थानी वहीन जनपद पलवल हरियाणा (25,000 रुपये का ईनामी), 4 – इकबाल कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी कौसी थाना कौसी कला जनपद मधुरा (उ0प्र), 5 – शौकीन कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी मोहल्ला काजीपाडा कस्बा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान, 6 -मुस्तफा पुत्र अमीन निवासी कामा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान व एक महिला दिलीमा उर्फ श्रेष्ठ पत्नी इजाजुलहक साकिन सिरौली थाना पुनहना जनपद नूह मेवात हरियाणा की गिरफ्तारी की गयी है । अभियुक्त गणों ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि विगत माह थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना हम लोगों द्वारा ही कारित की गयी थी । उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया एवं 03 लाख रुपये की बरामदगी व एटीएम काटने का उपकरण, 01 अदद 32 बोर पिस्टल, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, 04 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर 16 अदद जिन्दा कारतूस, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कार्पियो व एक एदद डीसीएम की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणो द्वारा गिरोह बनाकर बिहार/ पश्चिम बंगाल राज्य मे भी काफी घटनाए कारित करना बताया गया है जिसकी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- इकराम कुरैशी पुत्र हामिद कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला तकिया वाली मस्जिद के पास सिंगार थाना बिछोर जनपद नूर मेवात हरियाणा (घायल गिरफ्तार)
2- इजाजुल हक उर्फ जुल्ली उर्फ जुनैद पुत्र जफरुद्दीन हाल मुकाम कधाई थाना राजनगर जनपद मधुबनी बिहार मूल पता सुराली थाना पोहनाना जनपद नूह मेवात हरियाणा (घायल गिरफ्तार)
3- खालिद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी आली थानी वहीन जनपद पलवल हरियाणा (घायल गिरफ्तार)
4- इकबाल कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी कौसी थाना कौसी कला जनपद मधुरा (उ0प्र) (घायल गिरफ्तार)
5- शौकीन कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी मोहल्ला काजीपाडा कस्बा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान
6- मुस्तफा पुत्र अमीन निवासी कामा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान
7- दिलीमा उर्फ श्रेष्ठ पत्नी इजाजुलहक साकिन सिरौली थाना पुनहना जनपद नूह मेवात हरियाणा।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित