साफ संदेश कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा सेखुई बाजार नहर चौराहा के पास से थाना स्थानीय पर दिनांक 22.11.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 431/22 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 07 शातिर अपराधियों 1-मेराज अंसारी पुत्र इम्तेयाज अंसारी सा0 पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 2-वकारुल्लाह पुत्र नुरुल बसर सा0 पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 3-खलीकुज्जमा उर्फ अफरीदी सा0 विशुनपुरा बुजुर्गटोला नोनिया पट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, 4-धनन्जय उर्फ लकी पुत्र कालीचरन सा0 मीर्जापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर हा0पता कोटवां थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर।, 5-मोजाहिद पुत्र नूरुद्दीन सा0 पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 6-असमुद्दीन पुत्र जाहिद सा0 पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 7-दिलशाद पुत्र मुस्तफा सा0 फेरु छपरा आजाद नगर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना कोतवाली पड़रौना पर दर्ज चैन लूट व टप्पेबाजी सबंधित रुपये, 10.5 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 2,10,000/- रु0) एवं घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 438/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट, मु0अ0सं0 439/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट, मु0अ0सं0 440/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट , 4-मु0अ0सं0 441/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट,मु0अ0सं0 442/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट , मु0अ0सं0 443/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट, मु0अ0सं0 444/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित