ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु रोटरी की एक पहल
साफ संदेश कुशीनगर
रविवार सुबह कसया स्थित गांधी चौक पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक पहल किया गया है, जिसमें पुराने गर्म कपड़ो को लोगों से इकट्ठा कर जरूरतमंदों के मध्य बांटने हेतु एक अनोखा स्टाल गांधी चौक, कसया पर लगाया गया। यह स्टाल पूरे ठंडक तक लगा रहेगा। इस स्टाल का शुभारंभ रोटरी के संरक्षक राकेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि रोटरी द्वारा यह कार्यक्रम लगातार तीन वर्षों से चलाया जा रहा है जिससे अब तक हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं।
रोटरी के सचिव वाहिद अली ने नगर वासियों से अपील किया कि अलमारियों और संदूकों में बंद आवश्यकता से अधिक अपने पुराने गर्म पहनने योग्य कपड़े अधिक से अधिक स्टाल पर दान करें, जिससे इस ठंड में जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी हो सके।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, डॉ जे के पटेल, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, गौरव मद्धेशिया, सदरे आलम, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्वनी जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, महीप राव, सोनू चौहान, भीमबली सिंह, कन्हैया मद्धेशिया एवं आदिल के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित