🔴हल्दी की खेती करने वाले कृषक से डीएम ने की बातचीत
🔴 साफ संदेश/अमित मिश्रा ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर ।जनपदस्तरीय किसान दिवस का आयोजन बुधवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान किसानों द्वारा जल जमाव, सिंचाई, धान की सब्सिडी नहीं मिलना, खाद की अनुपलब्धता, फसल बीमा, रैक पॉइंट, बीज की अनुपलब्धता आदि विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठायी गयी।
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के पश्चात संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षो को समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जहाँ जहाँ जलजमाव की समस्या है, वहा मौके पर जाकर निरीक्षण व वीडियोग्राफी करायी जाये। उन्होंने गांवों में आवारा पशुओं के संदर्भ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इसी तरह खाद की अनुपलब्धता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को शीघ्र खाद उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने जनपद में हल्दी की संभावनाओं को देखते हुए हल्दी की खेती करने वाले कृषक से बातचीत की व जनपद में हल्दी प्रसंस्करण प्लांट के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सभी संबंधित अधिकारी व कृषक प्रतिनिधि तथा कृषकगण मौजूद रहे।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित