बभनी मिश्र,बस्ती।
‘रणबीर सिंह फाउंडेशन’ के द्वारा शैलेंद्र सिंह ‘रणबीर’ के नेतृत्व में धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित एवं गरीब परिवारों को कंबल वितरित किया गया।रुधौली ब्लाक अंतर्गत बभनी मिश्र चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में

जिगिना,नरही,केशवापुर,सिसवारी,डड़वा खुर्द,हसनी,गोठवा, चाँदचौरा,डड़वा कला,रमवापुर, रानीपुर तथा कथकपुरवा सहित 300 गरीब निराश्रितों को कंबल वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

गरीबों और असहाय की मदद करना चाहिए।इस आयोजित कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘रणबीर सिंह फाउंडेशन’ की मंशा है कि कोई भी गरीब,असहाय व निराश्रित व्यक्ति ठंड की मार से पीड़ित न हो आगे उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों और आम जनता से अपील करते हुये कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

लिहाजा आप सब अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिये असहायों व लाचारों की मदद करना सराहनीय कार्य है।समाज के संपन्न वर्ग के लोगों को ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। पर इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हियुवा प्रकाश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, राजकुमार सोनी,विवेक सिंह,अभिजीत सिंह,सुरेंद्र पाण्डेय,अनुज सिंह,उमाशंकर सिंह,ओमकार पाण्डेय,अभिजीत सिंह,अम्बरीष सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।