Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा की गयी अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

Spread the love

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा की गयी अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

अरविन्द कुमार
साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-

अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-👇

👉1.आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करें तथा गौ-तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय साथ ही साथ अज्ञात अभियोगों को कम से कम समय में वर्क आउट किया जाय।
👉2.हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉3.अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण, मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब के बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन पर शत् प्रतिशत रोक लगायी जाय।
👉4.जनसुनवाई पोर्टल/IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाय, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दिया जाय।
👉 5.लम्बित विवेचनाओं को अतिशीघ्र निस्तारित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉 6.लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉7.भूमि संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथोचित निस्तारण करायें तथा भूमि विवाद रजिस्टर पर ऐसे विवादो का इन्द्राज करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉8.अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों का सत्यापन कराकर डोजियर तैयार करायें।
👉9.शीतकालीन में चोरी/लूट आदि की घटनाओ के रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनाकर पिकेट/गश्त व चेकिंग की प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
👉10. धारा 363/366 भादवि से सम्बंधित अभियोगों में अपहृता के शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉11.आगामी नगरपालिका/नगर पंचायत चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
👉12. मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सभी थानों पर महिला सुरक्षा विशेष दल/एन्टी रोमियों टीम का गठन किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु उनमें जागरुकता फैलायें एवं महिला हेल्पलाइन नम्बरों आदि का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, आशुलिपिक, व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon