Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाल दिवस के अवसर पर डीएम के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 200 बच्चों को बखिरा पक्षी विहार का कराया गया भ्रमण

Spread the love


संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में बाल दिवस के अवसर पर बखीरा पक्षी बिहार में बच्चों के साथ भ्रमण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। एसपी द्वारा बच्चों को बाल दिवस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दे कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों के साथ बखिरा पक्षी बिहार का भ्रमण किया।
भ्रमण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड मेहदावल एवं विकास खण्ड बघौली के लगभग 200 बच्चों को बखिरा पक्षी विहार का भ्रमण कराया गया है एवं बच्चों को पर्यावरण आदि के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु पेंटिंग,निबंध, रंगोली,सुलेख, लोक गीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन भी कराया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी बघौली एवं मेहदावल, जिला समन्वयक एसआरजी एवं एआरपी सहित भारी संख्या में बच्चे आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon