ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
पीआरवी 4458 व थाना रामनगर पुलिस के संयुक्त सहयोग से गुमशुदा विदेशी नागरिक (ब्राजीलियन) को दूतावास के सुपुर्द किया गया। दिनांक 11.11.2022 को पीआरवी 4458 द्वारा ब्राजीलियन नागरिक Mr. Murilo Caruso Goncalves को इधर उधर भटकता देख पूंछतांछ कर थाना रामनगर लाया गया जहां पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति ब्राजील का रहने वाला है तथा नेपाल बार्डर होते हुए दिनांक 04.11.2022 को भारत आया था तभी से गुमशुदा हैं। थाना रामनगर पुलिस द्वारा ब्राजील दूतावास से सम्पर्क कर Mr. Murilo Caruso Goncalves को सकुशल सुपुर्द किया गया।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार