ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककरहा स्थित सलारपुर घाट पर शिवली नदी में व्यक्तियों को ला रही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन बच्चों 1- रितु पुत्री जयकरण उम्र 18 वर्ष 2- प्रियंका पुत्री रामप्रवेश उम्र 5 वर्ष 3-हिमांशु पुत्र छोटू उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी की मृत्यु हो गई है। मौके पर बाराबंकी पुलिस तथा प्रशासन द्वारा तत्काल राहत बचाव कार्य किया गया।मृतकों के परिवार को आपदा की घड़ी में सहायता हेतु 4 लाख रुपए की धनराशि राज्य आपदा निधि के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
सलारपुर घाट पर सुमली नदी में नाव डूब जाने से 03 बच्चों की मृत्यु मचा कोहराम

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार