Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मिगसन रूफ सोसायटी के पानी के टैंक में मिला मरा हुआ सांप और मेढक, सोसाइटी में हंगामा, थाने में की शिकायत

Spread the love

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिगसन रूफ सोसाइटी के टैंक में मरा हुआ सांप और मेढ़क निकले। लोगों का आरोप है कि पानी का पीने में उपयोग हो रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लोगों को पेट दर्द और अन्य समस्याएं हो रही थीं। इस पर लोगों ने रविवार को पानी के टैंक को खुलवा कर देखा तो उसमें सांप और मेंढक मरे हुए निकले। सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक के खिलाफ जमकर हंगामा किया और इसकी शिकायत थाने में भी की है।
सोसाइट के निवासियों का कहना है कि मिगसन रूफ सोसाइटी में फायर और वाटर रिसाइकलिंग के लिए टैंक बनाए गए हैं। सोसाइटी के मार्केट के बाहर जो टैंक बना है उसका ढक्कन काफी दिनों से खुला पड़ा है। रविवार की सुबह लोग वहां घूम रहे थे। इस दौरान लोग टैंक में झांककर देखने लगे तो देखा की टैंक में सांप तैर रहा था और मेढ़क भी पड़े हुए थे, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

लोगों का आरोप है कि ग्राउंड पर बने टैंक और जो टैंक टावर के ऊपर बाथरूम किचन और पीने के पानी के लिए बने हैं सभी की पाइप लाइन एक दूसरे से जुड़ी हुई है। साथ ही पानी बंद करने के लिये जो वाल लगाए गए है वह भी खुले हुए मिले। इस पर लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बिल्डर और मेंटेनेंस को लगातार फोन करने के बाद भी कोई भी लोगों से मिलने मौके पर नहीं पहुंचा। इस मामले पर बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की। प्रदर्शन करने वालों में सम्मान शर्मा, निशांत कुमार, कप्तान राणा, अजय रावत, रोहित गोस्वामी, राम शरण, गोपाल शर्मा सहित सोसाइटी के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
पानी पीने से लोग हो रहे थे बीमार:

सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पानी पीने से यहां के लोग लगातार बीमार हो रहे थे। पेट में दर्द और उल्टी की समस्या बनी हुई थी। लेकिन लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा था की यह समस्या किस कारण हो रही है। लोगों को लग रहा था कि मौसम बदलने से बीमार हो रहे हैं।

ज्यादातर टैंक के खुले हैं ढक्कन:

इस टैंक के अलावा भी ज्यादातर टैंक का ढक्कन मौके पर खुला पाए गए। लोगों का आरोप है कि टैंक का ढक्कन बंद करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक सुनने के लिए तैयार नहीं हुए।

सोसाइट में रहने वाले निवासियों का कहना है कि-

टैंक में सांप निकलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। शिकायत करने के बाद भी बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक मौके पर नहीं पहुंचा। अपने उपयोग के लिए लोग बाहर से पानी मंगा रहे हैं।
-सम्मान शर्मा, निवासी, मिगसन रूफ।

सोसाइटी में बनाए गए ज्यादातर टाइम के ढक्कन खुले हुए हैं। ढक्कन बंद करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी लेकिन किसी ने समस्या नहीं सुनी और लोग बीमार होते रहे।
-रोहित गोस्वामी, निवासी, मिगसन रूफ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon