रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा
सेमरियावां। जनपद के मकतब स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा का माहौल हो । उर्दू अरबी दीनी शिक्षा के साथ हिंदी ,अंग्रेजी विज्ञान और सामाजिक विषयों की पढ़ाई बेहतर हो।दक्ष शिक्षक हों। विद्यालय वातावरण साफ स्वच्छ हो।इसके लिए जमीयत उलमा हिंद की जानिब से एक अच्छी पहल की गई है।रविवार के दिन एक दिवसीय दीनी तालीमी मकतब मदरसा के शिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन मदरसा सेराजुल उलूम गुनाखोर में किया गया।दो दर्जन से अधिक मदरसों के 50 शिक्षकों ने भाग लिया।इस प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना मो उमर,संचालन मुफ्ती मो मसूद ने किया।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि मौलाना जहीर अनवार कासमी ने कहा की शिक्षण कार्य मेंकिताबें बहुत महत्व रखती है। मुअल्लिम शिक्षक की बड़ी जिम्मेदारी होती है बच्चों बच्चों के भविष्य को सही दिशा देने में।आसान से आसान लफ्जों में बच्चों को सिखाए। स्कूल,मकतब मदरसों में शिक्षक छात्र अनुपात का ध्यान रखना अति आवश्यक है।सबसे ज्यादा तव्ज्जह दीनी तालीम पर दें।अकायद, अहकामात,अपने अकीदे को बाकी रखें।ब्लैक बोर्ड कक्षा शिक्षण में बहुत मददगार होता है।बच्चों की ऐसी बेहतर शिक्षा दें की की बच्चा सभी विषयों में महारत हासिल करें। मकतब स्कूल में उचित प्रबंध हो।दर्जा 5 तक कुरान नाजरा जरूरी है। गांव गांव में मकतब कायम है। दीनी तालीम का विशेष महत्व हैं। बुनियादी जरूरत की कमी न हो। इस पर खास तवज्जाह दें। समाज के लिए जेहालत कैंसर के समान है। प्रशिक्षण में पूर्व प्रिंसिपल इनामुल्लाह ने गणित, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल ने अंग्रेजी, जफीर अली ने हिंदी मो इरफान ने सामाजिक विषय के संबंध कक्षा शिक्षण, माडल टीचिंग, टीएमएम,समय सारिणी पर विस्तार से प्रकाश डाला।प्रशिक्षण में फैजान अहमद,मौलाना खुर्शीद अहमद, डा असद,मौलाना माशूक अहमद,सेराज हमीदी, हाफिज अंसरूल्लाह साहब,मौलाना अबुल कलाम,मौलाना मातिउल्लाह, हाफिज अब्दुल हादी,मुफ्ती अब्दुल्लतीफ आदि मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं