रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा
संत कबीर नगर। बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नन्दौर मे विद्युत पोल से गांव मे लटक रहे है जर्जर तार जो कभी भी भयानक रुप हासिल ले सकता है। करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी शहर की विद्युती व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। गिने-चुने कुछ मुहल्ले के बिजली पोल को छोड़ अधिकांश मुहल्ले के पोल पर तारों का मकड़जाल लगा हुआ है। जिस प्रकार से विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा था या देखकर विद्युत उपभोक्ताओं को ऐसा लग रहा था कि अब शहर में चारों तरफ लटक रहे नंगे बिजली के तार से लोगों को छुटकारा मिलेगा। बिजली पोल पर तारों के लगे मकड़जाल निजात मिलेगी लेकिन यह सब कुछ हुआ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिजली पोल पर लगे मकड़जाल से मुक्ति नहीं मिल पाई है। थोड़ी सी तेज हवा चलने पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। जबकि वहां के स्थायी दुकानदार के अलावे सैकड़ों की संख्या में बाजार करने लोग आते हैं। उस रास्ते से आने-जाने वाले आम लोगों को हमेशा डर के साए में ही आवाजाही करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार ने बताया कि विद्युतीकरण के नाम पर सरकार की करोड़ों की राशि खर्च होने के बाद भी सही मायने में काम जो होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। पोल पर बिजली तार का मकड़जाल इस बात का जीता-जागता सबूत है। गांव के लोग रस्सी और कपड़े से तार को बाघ कर गांव के लोग किनारे कर देते है। नंदौर गांव में पसरा हुआ है तारो का मकड़जाल जिसको ग्राम प्रधान तथा विद्युत विभाग नजर अंदाज कर रहे है। ऐसा लग रहा है की किसी अनहोनी के इंतजार मे बैठे है विधुत विभाग।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।