Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यालय का हुआ आयोजन

Spread the love


धान क्रय केन्द्रों पर क्रेन्द्र प्रभारी किसान भाईयों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान-डीएम


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गत दिवस खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जनपद में धान क्रय क्रेन्द्रों पर किसानों से धान क्रय किये जाने के संबंध में ‘‘धान खरीद कार्यशाला’’ आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त क्रय ऐन्सियों के जिला प्रबन्धकों/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था पूर्ण कराते हुये अपने क्रय केन्द्र प्रभारियों की प्रातः 09 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर अनिवार्य रूप से बांट माप विभाग से सत्यापित कांटे, नमी मापक यंत्र, कांटा, छलना तथा बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बताया गया कि इस वर्ष किसानों का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। अतः समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी डी०एस०सी० बनवा लें जिससे की किसानो के भुगतान में कोई समस्या न हों। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों एजेन्सियों/प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्रय क्रेन्द्रों पर किसान भाईयों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, कागजी कोरम के अभाव में किसान भाईयों की मदद की जाए, उन्हें अनावश्यक रूप से कदापि परेशान करने की कोशिश न की जाए, ऐसा पाये जाने पर सम्बंधित एजेन्सी/क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्रों पर बैनर अवश्य प्रदर्शित करें तथा सम्पर्क करने वाले किसानों द्वारा बाद में धान विक्रय करने हेतु आनलाइन टोकन भी जारी करायें ताकि धान की आवक पर्याप्त होने की दशा में केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2022-23 में जनपद में धान विक्रय हेतु केवल 8184 कृषकों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराया गया है जबकि पिछले वर्ष कुल 13541 कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान चला कर पंजीकरण कराया जायें, इस कार्य में समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारी सम्पर्क करने वाले किसानों को आनलाइन पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित तथा सहयोग करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मण्डी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मण्डी में कैम्प लगा कर खराब उपकरणों जैसे- नमी मापक यंत्र, कांटा, बांट इत्यादि को सही कराये, समस्त क्रय केन्द्रों पर 02 काटें रखे जाये तथा किसानों के सुविधा हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाये, क्रय केन्द्रवार लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाये तथा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी अनिवार्यरूप से दैनिक लक्ष्य का विभाजन करते हुये खरीद का कार्य सुनिश्चित करें। जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ० को निर्देशित किया गया कि अपने प्रत्येक क्रय केन्द्रों पर बोरो की उपलब्धता सुनिश्चितच कराते हुए अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी केन्द्र प्रभारी समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुये केन्द्र पर उपस्थित रहे तथा धान की आवक होने पर नियमानुसार खरीद करना सुनिश्चित करें। सभी पर्यवेक्षकीय अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये क्रय केन्द्रों को निरीक्षण करें तथा प्राप्त कमियों को ससमय निस्तारण कराये किसी भी दशा में किसी भी किसान भाई को कोई समस्या न उत्पन्न हो तथा नियमानुसार उनके धान की खरीद की जाए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जनपद में शासन द्वारा धान खरीद का 98000.00 मी0टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (2040 रू0 प्रति कु०) निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में जनपद में कुल 54 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है, जिसमें से खाद्य विभाग के 15, पी0सी0एफ0 के 38 एवं भा0खा0नि0 के 01 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है, जिससे धान की आवक प्रारम्भ होते ही किसानों का धान सुविधाजनक तरीके से क्रय केन्द्र पर खरीद हो सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक/प्रतिनिधि एवं क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon