संतकबीरनगर। कबीर चौरा मगहर पर सूर्योपासना आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस चौकी मगहर के प्रभारी चौकी श्री विजय कुमार दुबे एवं उनकी टीम के साथ-साथ चौकी मगहर पर शांति व्यवस्था एवं त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं उनकी टीम तथा QRT सेकंड पूरी टीम द्वारा कल अपराहन 2:00 बजे से लेकर आज प्रातः 8:00 बजे तक अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिससे त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ । इस उपलक्ष्य में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह, संरक्षक श्रीमती संगीता वर्मा चेयरमैन नगर पंचायत मगहर एवं तमाम पदाधिकारी तथा वॉलिंटियर ग्रुप द्वारा पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने के लिए फूल मालाओं एवं सम्मान चिन्ह साल भेंट कर हौसला अफजाई किया गया । इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री विजय कुमार दुबे ने अपने उद्बवोधन में सभी को उनके सहयोग एवं अच्छी व्यवस्था कर नाव, नाविक, गोताखोर, वॉलिंटियर, बांस बल्ली, रस्सी, खोया पाया केंद्र, सहायता केंद्र, गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्टैंड आदि व्यवस्थित रूप से रखने जिसके कारण 10000 की श्रद्धालुओं का सकुशल नियंत्रण किया जा सका एवं जिससे छठ का महा पर्व किसी भी बिना अप्रिय घटना के संपन्न हुआ ।
छठ पूजा समिति मगहर द्वारा प्रभारी चौकी मगहर एवं उनकी टीम को किया सम्मानित

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।