रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मछरियां बसंत भारती गांव के टोला नौगावां में सोमवार की सुबह छठ घाट पर गए युवक की मानसरोवर तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब गहरा होने के चलते पुलिस काफी देर तक शव की तलाश करती रही।
कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी, बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मछरिया बसंत भारती गांव की महिलाएं सोमवार की सुबह गांव के अटल अमृत सरोवर पर छठ की पूजा कर रही थीं। इसी बीच जब महिलाएं अर्घ्य देने के लिए तालाब में उतरीं तो इसी गांव का 35 वर्षीय संदीप मद्धेशिया पुत्र नारायण मद्देशिया अचानक महिलाओं के अर्घ्य देने के बाद तालाब में उतरकर नहाने लगा। संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीण उसे बचाने का प्रयास करते इसके पहले वह डूब गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी फोर्स के साथ पहुंचे एसएचओ आशुतोष सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से काफी देर युवक की तलाश की।करीब दो घंटे के कडी मशक्कत बाद उसे पानी से बाहर निकाला जा सका, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के मौत की जानकारी होने से परिजनों में कोहराम मच गया। छठ पूजा के दिन हुई घटना से घाट पर मौजूद हर कोई दुखी नजर आया।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।